
ससुराल में साली को पहुंचाने आए भदोही जिले के युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
नौ साल पहले फरेंदा क्षेत्र के गांव की मुस्लिम युवती से किया था प्रेम विवाह
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घटना से पत्नी व बच्चे बदहवास
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-
ससुराल में साली को पहुंचाने आए भदोही के युवक की संदिग्ध परिस्थिति में फरेंदा क्षेत्र में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही फरेंदा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना युवक के परिजनों को दे दी गई है। पत्नी व बच्चे बदहवास हैं। वह भदोही से जिला अस्पताल पहुंचने के लिए रोते-बिलखते हुए रवाना हो गए। भदोही जिले के मक्खनपुर गांव निवासी इंद्रमणि ने फरेंदा क्षेत्र की एक मुस्लिम युवती से नौ साल पूर्व प्रेम विवाह किया था। उसके दो बच्चे भी हैं। बड़ा बेटा छह साल का है। शादी के कुछ दिन बाद ससुराल पक्ष के लोग भी बेटी की इच्छा के आगे राजी हो गये। इसके बाद दोनों परिवारों का एक-दूसरे के वहां आना-जाना शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि इंद्रमणि अपनी साली को पहुंचाने ससुराल आया था। मंगलवार की रात 11 बजे उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। ससुराल वाले उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंद्रमणि की पत्नी उषा व बच्चे भदोही में ही थे। इंद्रमणि की मौत की खबर से वह बदहवास हो गए। भदोही से महराजगंज के लिए तत्काल रवाना हो गए। इस मामले में फरेंदा थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार रॉय ने बताया कि इंद्रमणि के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। इस मामले में इंद्रमणि का इलाज करने वाले फरेंदा सीएचसी के डॉक्टरों से बीमारी व लक्षण को लेकर पूछताछ की जाएगी। जांच-पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : आगामी होली पर्व को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण